आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व हिंदू परिषद और बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दशहरा कार्यक्रम के दौरान खुले आम हथियार लहराए जाने और गोलीबारी किए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को कार्यकर्ताओं ने आगरा किले के सामने हनुमान मंदिर पर पहले शस्त्र पूजन किया इसके बाद जय श्री राम और वंदे मातरम के नारों के साथ जमकर गोलियां बरसायीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज की वजह से आगरा किला घूमने आए कई विदेशी सैलानी घबरा गए. देर शाम 60 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रकाब गंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया है कि 60 में से 29 लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि बाकी बचे लोगों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. 



बता दें ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ही गाजियाबाद के मसूरी इलाके में भी देखने को मिला . यहां एक मंदिर में शस्त्र पूजन के दौरान हवाई फायरिंग की गई.  बात इस मौके पर महिलाओ समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान महिलाओं ने भी गोलीबारी की. इन दोनों ही घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक गौर करने वाली बात ये भी है राज्य में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है और फिर भी अक्सर कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.