लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश में धूल भरी आंधी चलेगी और कुछ इलाकों में बारिश होने से गर्मी थोड़ी कम हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ते पारे और लू के थपेड़ों ने किया परेशान 
सूबे में पिछले एक हफ्ते से लू के थपेड़ों और चढ़ते पारे ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. आज से उम्मीद की जा रही है कि चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हफ्ते भर से पारा 45 के पार चला गया था. बुधवार को तो बुंदेलखंड के इलाके में पड़ने वाले झांसी और बांदा जिले में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज और गोरखपुर में भी यही हाल रहा. हालांकि लखनऊ में बुधवार को ही मौसम थोड़ा बदला हुआ दिखाई दिया. अब एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.


इसे भी पढ़िए: उत्तराखंड: जंगलों में आग की फेक न्यूज पर भड़का वन विभाग, सोशल मीडिया पर रखेगा नजर 


मुरादाबाद में हल्की बारिश
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम का ये बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा है. कुछ जिलों में सूरज का सितम कम है और आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. मुरादाबाद में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ हवाएं चलीं. यहां के लोगों को बारिश के चलते गर्मी में थोड़ी रियायत मिल गई. 


WATCH LIVE TV