आईआटी कानपुर का चौकाने वाला दावा साइबर अपराध ने यूपी में भी पैर पसार रहा है.
झारखंड के जामतनगर और हरियाणा के नूंह के बाद अब यूपी के इस शहर में चल रहा है साइबर अरपराध का बड़ा खेल.
साइबर क्रिमिनल मथुरा के कई इलाकों में फर्जी सेंटर बनाकर आर्थिक अपराधों का सिंडिकेट चला रहे हैं.
कानपुर आईआटी ने यह दावा किया है की राजस्थान के भरतपुर और यूपी के मथुरा जिले में देश का 80 प्रतिशत साइबर अपराध हो रहा है.
आईआईटी कानपुर में स्थापित एक गैर-लाभकारी स्टार्टअप, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) ने अपने रिसर्च पत्र ‘ए डीप डाइव इनटू साइबर क्राइम ट्रेंड्स इम्पैक्टिंग इंडिया’ ने इसका दावा किया है.
देश के कुल साइबर अपराध का 12 फीसदी क्राइम यूपी के मथुरा जिले में सामने आ रहा है.
एफसीआरएफ के सह संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने बताया, ‘‘हमारा विश्लेषण भारत के 10 जिलों पर केंद्रित था जहां से सबसे अधिक साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है.
देश में बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय है. ऐसे ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. बीते दिनों साइबर क्राइम को लेकर नूंह पुलिस ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
साइबर क्राइम में ज्यादतर हैकर्स 12 वीं तक या फिर कुछ तो अनपढ़ है.