यूपी का ये शहर बना दूसरा जामताड़ा, साइबर क्राइम की टॉप 10 लिस्ट में दूसरा नंबर

Sep 25, 2023

आईआटी कानपुर

आईआटी कानपुर का चौकाने वाला दावा साइबर अपराध ने यूपी में भी पैर पसार रहा है.

साइबर का खेल

झारखंड के जामतनगर और हरियाणा के नूंह के बाद अब यूपी के इस शहर में चल रहा है साइबर अरपराध का बड़ा खेल.

मथुरा

साइबर क्रिमिनल मथुरा के कई इलाकों में फर्जी सेंटर बनाकर आर्थिक अपराधों का सिंडिकेट चला रहे हैं.

यूपी ,राजस्थान में 80 फीसदी

कानपुर आईआटी ने यह दावा किया है की राजस्थान के भरतपुर और यूपी के मथुरा जिले में देश का 80 प्रतिशत साइबर अपराध हो रहा है.

गैर-लाभकारी स्टार्टअप का दावा

आईआईटी कानपुर में स्थापित एक गैर-लाभकारी स्टार्टअप, फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) ने अपने रिसर्च पत्र ‘ए डीप डाइव इनटू साइबर क्राइम ट्रेंड्स इम्पैक्टिंग इंडिया’ ने इसका दावा किया है.

12 फीसदी

देश के कुल साइबर अपराध का 12 फीसदी क्राइम यूपी के मथुरा जिले में सामने आ रहा है.

टॉप 10 जिले पर आधारित

एफसीआरएफ के सह संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने बताया, ‘‘हमारा विश्लेषण भारत के 10 जिलों पर केंद्रित था जहां से सबसे अधिक साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है.

साइबर क्राइम चिंता का विषय

देश में बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय है. ऐसे ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. बीते दिनों साइबर क्राइम को लेकर नूंह पुलिस ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए थे.

साइबर क्राइम में ज्यादतर हैकर्स 12 वीं तक या फिर कुछ तो अनपढ़ है.

VIEW ALL

Read Next Story