इन किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए कब आएगी PM Kisan की 15वीं किस्त

Zee News Desk
Oct 30, 2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) का लाभ करोड़ों किसान उठा रहे हैं. अब तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

जिसके बाद अब 15वीं किस्त (13rd Installment) का लाभार्थी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानिए खाते में किस्त के 2 हजार रुपये कब आ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार नवंबर के आखिरी में 15वीं किस्त का तोहफा लाभार्थी किसानों को दे सकती है.

हालांकि, किसानों को तक इंतजार करना होगा जब तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाती है.

इन किसानों को नहीं मिलेगी 15वीं किस्त

दरअसल कई जिलों में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत पराली जलाने वाले किसानों को पीएम किसान की किस्त का पैसा नहीं मिलेगा.

इसके अलावा जिन लाभार्थीयों ने अब तक ई-केवाईसी, भू-सत्यापन, आधार से बैंक अकाउंट लिंक नहीं कराया है तो किस्त का पैसा किसानों के खाते में नहीं आएगा.

हर साल मिलती है 6 हजार रुपये की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की मदद केंद्र सरकार की द्वारा कराई जाती है.

किस्त का पैसा चार महीने अंतराल पर दो-दो हजार की किस्त में लाभार्थियों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. 1 दिसंबर 2018 को इस योजना की शुरुआत हुई थी.

15वीं किस्त का पैसा आपको मिलेगा या नहीं, इसको आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस में जरूरी डिटेल्स भरकर चेक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story