आधार कार्ड समय के साथ और भी महत्वपूर्ण होता जा रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या बच्चे का एडमिशन कराना. पहचान से जुड़ी कई जरूरी जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं. अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि कहीं आपके आधार का कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है.
आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर विजट करना होगा. जहां आप घर बैठे अपने आधार नंबर के इस्तेमाल से जुड़ी डिटेल फ्री में चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
यहां आपको Aadhaar Service में दिए गए Aadhaar Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा.
अब आपके आधार से लिंक रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसको दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
अब आपको मांगी गई डेट रेंज, ओटीपी जैसी कुछ जानकारियां भरनी होंगी. बता दें आप पिछले 6 महीने तक का रिकॉर्ड देख सकते हैं.
इसके बाद आप जैसे ही Verify OTP पर क्लिक करेंगे. आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी. कि आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.
डेटा देखने के बाद अगर आपको लगता है कि आधार का कहीं गलत इस्तेमाल किया गया है तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर इसकी शिकायत कर सकते हैं.