मच्छरों की छुट्टी करना है तो इन ट्रिक्स को जरूर करें ट्राई

Padma Shree Shubham
Nov 16, 2023

मच्छरों से सावधान

मच्छरों के काटने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. आइए जानें इससे कैसे बचें.

लैवेंडर ऑइल

मच्छर और दूसरे कीड़े-मकोड़े लैवेंडर ऑइल की खुशबू से दूर भागते हैं.

इस्तेमाल

लैवेंडर ऑइल को शरीर पर लगाने से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

पुदीना

पुदीने की तेज खुशबू से भी मच्छरों को भगा सकते हैं. घर में पुदीने का पौधा लगा सकते हैं या कमरे में छोटे कंटेनर में पुदीने का तेल रखें.

टी ट्री ऑइल

एंटी-बैक्टीरियल गुण वाले टी ट्री ऑइल मच्छरों का काल साबित हो सकते हैं.

करें छिड़काव

एक स्प्रे बॉटल में टी ट्री ऑइल और पानी को भरें और घर में इसका छिड़काव करें, मच्छर भाग जाएंगे

तेज पत्ता

तेज पत्ते को जलाने से जो धुआं निकलता है इससे घर में मौजूद मच्छर बाग जाते हैं.

नेचुरल तरीके

इस तरह के नेचुरल तरीके अगर मच्छर भगाने के लिए अपनाएंगे तो बिना किसी नुकसान के मच्छरों से छुटकारा पा सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story