बेटे का रखिए सूर्य देव से जुड़े ये यूनिक नाम

Padma Shree Shubham
Nov 16, 2023

आदित्‍य

आदित्‍य : यह नाम अ अक्षर से शुरू होता है जिसका अर्थ है सूर्य.

चित्रथ

चित्रथ : सूर्य की तरह तेज और क्षमता रखने वाले को चित्रथ कहते हैं.

मिहिर

मिहिर : मिहिर नाम अपने बेटे को दे सकते हैं जिसका अर्थ सूर्य होता है.

ईशान

ईशान : इस नाम के की अर्थ हैं- भगवान शिव, सूरज, भगवान विष्णु, अग्नि और सूर्य, शासक, उदार और समृद्धि

रेयांश

रेयांश : रेयांश नाम का अर्थ सूर्य का अंश होता है जो कि र अक्षर से शुरू होता है. यह नाम अपने बेटे को दे सकते हैं.

तपिश

तपिश : बेटे के लिए सूर्य देव का यह तपिश नाम बहुत क्यूट लगेगा.

अर्थ

सूर्य की तरह गर्म और तेज तपिश नाम का अर्थ होता है.

ईवान

ईवान : जिस पर ईश्‍वर की कृपा हो उसे ईवान कहते हैं. यह नाम भी बेटे पर जचेगा.

महिमा

ईवान नाम का अर्थ है जिसने भगवान की महिमा पाली. इसके दूसरे अर्थ हैं- ईश्‍वर का उपहार, सूर्य, शासक और शाही.

VIEW ALL

Read Next Story