बाबर से लेकर औरगंजेब तक कई मुगल शासकों ने वर्षों तक भारत पर शासन किया. इस दौरान कई इमारत,किलों और महलों का निर्माण कराया गया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में एक ऐसी शादी हुई थी. जिसमें उस समय लाखों रुपये खर्च हुए.
शाहजहां के 7 बेटे थे, जिनमें एक दारा शिकोह था. उसकी हत्या उसके भाई औरंगजेब ने सिर कलम करवाकर कर दी थी.
दारा शिकोह की शादी 1 फरवरी 1630 को बेगम नादिरा बानो के साथ हुई थी. जिसका जश्न 8 दिनों तक चला था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय इस शादी में कुल 32 लाख रुपये खर्च हुए थे.
1653 में बने ताजमहल पर तब 50 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसकी कीमत आज करीब 3500 करोड़ अनुमानित है. 1630 में 35 लाख रुपये से हुई दाराशिकोह की शादी आज के हिसाब से करीब 2450 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे.
इसमें से आधी रकम दारा शिकोह की बड़ी बहन जहांआरा ने खर्च की थी.
निकाह के समय दारा शिकोह की बेगम नादिरा बानो ने जो लहंगा पहना था, वह उस दौर में करीब 8 लाख रुपए का था.
यहां दी गई सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित हैं. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.