इस मुगल शहजादे की शादी में ताजमहल की तरह बहा था बेशुमार पैसा, फिर अपनों ने कटवा दिया गला

Shailjakant Mishra
May 30, 2024

मुगल

बाबर से लेकर औरगंजेब तक कई मुगल शासकों ने वर्षों तक भारत पर शासन किया. इस दौरान कई इमारत,किलों और महलों का निर्माण कराया गया.

महंगी शादी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल काल में एक ऐसी शादी हुई थी. जिसमें उस समय लाखों रुपये खर्च हुए.

दारा शिकोह

शाहजहां के 7 बेटे थे, जिनमें एक दारा शिकोह था. उसकी हत्या उसके भाई औरंगजेब ने सिर कलम करवाकर कर दी थी.

नादिरा बानो से निकाह

दारा शिकोह की शादी 1 फरवरी 1630 को बेगम नादिरा बानो के साथ हुई थी. जिसका जश्न 8 दिनों तक चला था.

शादी में खर्च

एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय इस शादी में कुल 32 लाख रुपये खर्च हुए थे.

आज कितनी कीमत

1653 में बने ताजमहल पर तब 50 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसकी कीमत आज करीब 3500 करोड़ अनुमानित है. 1630 में 35 लाख रुपये से हुई दाराशिकोह की शादी आज के हिसाब से करीब 2450 करोड़ रुपये खर्च हुए होंगे.

जहांआरा

इसमें से आधी रकम दारा शिकोह की बड़ी बहन जहांआरा ने खर्च की थी.

लहंगा

निकाह के समय दारा शिकोह की बेगम नादिरा बानो ने जो लहंगा पहना था, वह उस दौर में करीब 8 लाख रुपए का था.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई सभी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध तथ्यों पर आधारित हैं. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story