काशी-मथुरा या अयोध्या नहीं, जून में यूपी का ये शहर घूमने पहुंचे 5.50 लाख टूरिस्ट

Pooja Singh
Jul 02, 2024

पर्यटकों से गुलजार

इस बार गर्मी की छुट्टियों में कानपुर के पर्यटन स्थलों पर देसी-विदेशी पर्यटक काफी संख्या में आए. इस बार जून में करीब 5.50 लाख पर्यटक आए.

पर्यटकों में बढ़ोतरी

बीते साल जून में करीब साढ़े तीन लाख पर्यटक शहर घूमने आए थे. बीते साल की अपेक्षा करीब दो लाख ज्यादा पर्यटक घूमने आए हैं.

ये स्थल पसंदीदा

घरेलू पर्यटकों ने इस बार जून में बिठूर से लेकर ब्रिक्स वाले मंदिर तक को खूब भाया. बिना टिकट वाले पर्यटन स्थल ज्यादा सैलानियों के पसंदीदा रहे.

पनकी मंदिर

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून में यहां करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे. इसके अलावा पनकी मंदिर में 60 हजार पहुंचे.

कम पर्यटक

टिकट वाले स्थलों में ब्लू वर्ल्ड की अपेक्षा कानपुर प्राणी उद्यान में कम पर्यटक पहुंचे. इस साल मार्च में 407467 घरेलू और 449 विदेशी पर्यटक आए.

इतने पर्यटक आए

अप्रैल में 303988 घरेलू, 512 विदेशी, मई में 331229 घरेलू और 249 विदेशी पर्यटक आए. जून में 557342 घरेलू और 487 विदेशी पर्यटक शहर आए.

शहर में सैलानी

आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 को 352252 पर्यटक शहर आए थे. इसके साथ ही जून 2022 को 306466 सैलानियों ने शहर घूमा था.

गंगा दशहरा

गंगा दशहरा के मौके पर जून में सबसे ज्यादा पर्यटक ब्रह्मावर्त घाट पहुंचे थे. बिठूर का ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पर्यटकों की दूसरी पसंद रहा.

ये पर्यटकों को भाया

तीसरे नंबर पर पनकी मंदिर, चौथे नंबर पर जेके मंदिर, पांचवें नंबर पर कानपुर प्राणी उद्यान, छठे नंबर निबियाखेड़ा का ईंटों वाला मंदिर रहा.

अब पर्यटन बढ़ा

शहर में अब पर्यटन बढ़ रहा है. दर्शन यात्रा का भी काफी सकारात्मक प्रभाव रहा है. शहर के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार होगा.

इनका होगा जीर्णोद्धार

अधिकारियों की मानें तो सीसामऊ का राधाकृष्ण मंदिर, मैस्कर घाट आदि को और संवारा जाएगा. इससे शहर के पर्यटन को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story