किडनी की बिमारियों को दूर कर देगी इस पत्ती की चटनी ! बस इस तरह से खाएं

Zee News Desk
Sep 26, 2023

Green coriander chutney Benefits

आज कल के दौर में सेहत का ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे में हार्ट , किडनी की समस्या होना आम बात सी है

kidney detox

किडनी हमारे शरीर का प्रमुख अंग है , इसलिए हमें सारी उन चीज़ों का सेवन करना चाहिए जो किडनी के लिए लाभदयाक है

Dhaniya ki chutney khane ke fayde

आयुर्वेद में हरा धनिया हमारी किडनी के लिए लाभदायक बताया गया है, इसके सेवन से कई समस्या दूर हो जाती है

हरा धनिया खाने के फायदे

हरा धनिया न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि किडनी की कई गंभीर समस्या भी दूर कर सकता है

धनिये के अंदर फाइबर आयरन , मैग्नीशियम की भारी मात्रा पायी जाती है, अगर आप किडनी के मरीज है तो आप हरे धनिये का रोज सेवन कर सकते है

हरी चटनी का सेवन

हरी चटनी यानि हरे धनिये की चटनी बेहद फायदेंमंद होती है , इसे आप आसानी से घर पर बना सकते है , इसके लिए धनिया , पुदीना मिर्च , निम्बू का रस , कला नमक ,के साथ बनाएं इसे आप किसी भी खाने के साथ खा सकते है , आप हरे धनिये से बना जूस भी पी सकते है,

हरा धनिया की चटनी का जूस

हरे धनिये की चटनी और जूस आपको शरीर के अंदर से कई फायदे देगा , साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद है

Green coriander chutney juice

अगर आप इसके जूस का सेवन रोज करते है तो ये आपके वजन को भी बढ़ने देता है

VIEW ALL

Read Next Story