10 बीमारियों का दुश्मन है आटे का चोकर, खाने में ऐसे करें इस्तेमाल

Zee News Desk
Sep 26, 2023

अगर आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि आटा छानने के बाद इससे निकला चोकर अलग कर दिया जाता है. इसे जानवरों को खिला दिया जाता है.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि जिस चोकर को आप बेकाम का मानकर हटा देते हैं, उसका सेवन भी ढेरों फायदे देता है.

चोकर के आटे के फायदे

अगर अब तक आप इससे अनजान हैं तो चलिए आइए जानते हैं इससे मिलने वाले कमाल के फायदों के बारें.

बूस्ट होगी इम्यूनिटी

चोकर वाला आटा पेट के लिए लाभकारी माना जाता है. यह पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करता है. साथ ही इससे इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है.

पेट की समस्याएं होगी दूर

चोकर का आटा खाने से पेट संबंधी दिक्कतें जैसे जलन, मरोड़, खट्टी डकार में बेहद कारगर माना जाता है.

कोलेस्ट्रॉल कम करने में

कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करने में भी चोकर का आटा रामबाण माना जाता है. इसके साथ ही यह टाइप-2 डायबिटीज में भी बेहद कारगर है.

चोकर के आटे के सेवन से बवासीर जैसी दिक्कतों का खतरा कम हो जाता है. इसका दही में डालकर भी सेवन किया जा सकता है. लेकिन इसकी मात्रा 20 से 40 ग्राम होना चाहिए.

डायबिटीज में कैसे करें सेवन

दो कप आटे के चोकर में 1 कप आटा मिला लें. इसकी रोटी बनाएं और सेवन करें. यह लाभकारी हो सकता है.

डिस्क्लेमर

यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story