गुलाबी सर्दियों में स्वर्ग हैं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन, वापस आने का दिल न करेगा

Pradeep Kumar Raghav
Nov 02, 2024

कॉर्बेट नेशनल पार्क

भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक यह जगह गुलाबी सर्दियों में घूमने के लिए बहुत ही शानदार है. यहां बंगाल टाइगर और दूसरे जानवरों के अलावा पक्षियों की 600 से ज़्यादा प्रजातियां हैं.

औली

औली बर्फीले पहाड़ों के नज़ारों और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है. सर्दियों की शुरुआत में यहां आकर आप हिमालय के अद्भुत दृश्य और स्नो एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं.

कौसानी

इसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है, जहां से हिमालय के सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं. ठंड के शुरुआती दिनों में यहां का मौसम बेहद सुहावना और शांति भरा होता है.

भीमताल

भीमताल की खूबसूरत झीलें और शांत वातावरण बड़ा ही मनमोहक है. बोटिंग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का सर्दियों की शुरुआत सही समय रहता है.

चकराता

चकराता का शांत और प्राकृतिक वातावरण सर्दियों के मौसम में और भी लुभावना हो जाता है. यह जगह ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए शानदार है और सर्द हवाओं के बीच रोमांचक अनुभव देती है.

चोपता

यह तुंगनाथ चोटी के ट्रेक के लिए मशहूर है. सर्दियों के शुरुआती दिनों में बर्फबारी के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता और भी निखर जाती है और स्विटजरलैंड जैसी लगती है.

धनौल्टी

धनौल्टी अपनी हरी-भरी वादियों और सेब के बागों के लिए प्रसिद्ध है. सर्दियों के मौसम की शुरुआत में यहां बर्फबारी का अनुभव करना बेहद रोमांचक होता है.

लैंसडौन

लैंसडौन का शांत वातावरण और ब्रिटिश काल की वास्तुकला ठंड के दिनों में घूमने के लिए आदर्श है. यहां की सर्द हवा और प्राकृतिक नज़ारे मन को शांति देते हैं.

रामगढ़

रामगढ़ अपने सुंदर फलों के बागों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. ठंड के शुरुआती दिनों में यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story