कम दाम में अच्छे कपड़े भला कौन नहीं चाहता है. इसीलिए हर कोई सस्ते और किफायती बाजर की तलाश करता है जहां जरूरत से जुड़े सभी सामान मिल जाएं.

Shailjakant Mishra
Mar 20, 2023

दिल्ली के आसपास के ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ती है.

लक्ष्मीनगर मार्केट

पूर्वी दिल्ली में स्थित लक्ष्मीनगर मार्केट शॉपिंग के लिए पसंदीदा बाजारों में से एक है. सस्ते और किफायती होने की वजह से यहां दिल्ली-एनसीआर से लोग खरीददारी के लिए आते हैं.

करोलबाग मार्केट

शादी की खरीददारी के लिए करोलबाग की मार्केट फेवरेट मानी जाती है. यहां ट्रेडिशनल ड्रेस, एथनिट कपड़ों की खूब वैरायटी मिलती है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां खरीददारी करने आते हैं.

जाफराबाद मार्केट

दिल्ली की जाफराबाद मार्केट जैकेट्स खरीदने के लिए खास मानी जाती है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में यहीं से होलसेल में जैकेट्स की सप्लाई होती है.

कमलानगर मार्केट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित इस मार्केट में खरीददारी के लिए जमकर भीड़ उमड़ती है. कपड़ों के लिए यह पसंदीदा मार्केट है. गर्मी हो या सर्दी यहां हर सीजन के कपड़े मिलते हैं.

गांधीनगर मार्केट

होलसेल मार्केट की बात आती है तो गांधी मार्केट की गिनती दिल्ले के सबसे बड़े बाजार के तौर पर होती है. उत्तर प्रदेश से भी लोग यहीं से होलसेल में कपड़ों की खरीददारी करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story