दुनिया का सबसे महंगे फल का नाम यूबरी मेलन है. इसकी खास बात ये है कि ये एक तरह का खरबूजा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिखने में भी खरबूजे जैसा होता है.
यूबरी मेलन का बाहरी हिस्सा ग्रीन होता है. इस पर सफेद रंग की धारियां भी होती हैं. ये भारत में पाए जाने वाले खरबूजे की तरह ही दिखता है.
यूबरी मेलन की खेती अधिकतर जापान में होती है. एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फल का अंदर का हिस्सा ऑरेंज होता है.
यूबरी मेलन को सूरज की रोशनी में नहीं उगाया जा सकता है, बल्कि इसे सिर्फ ग्रीन हाउस गैस से उगाया जाता है. इसे पकाने में लगभग सौ दिन लगते हैं.
अगर इस फल की कीमत की बात करें, तो भारतीय रुपये में इस फल के एक किलो की कीमत 10 लाख रुपए से भी अधिक है.
अगर इस फल के कुछ किलोग्राम को उगा ले जाए तो वह बंदा करोड़पति बन जाएगा.
हालांकि, भारत जैसे देश में तो इसे आम तौर पर उगाना संभव नहीं है, क्योंकि इसकी लागत भी काफी ज्यादा आती है.