पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हाल ही में ‘RRR’ के गाने ‘नाटू- नाटू’ पर डांस कर चर्चा में आई थीं.
हानिया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके फोटोज़-वीडियोज़ अक्सर वायरल रहते हैं.
हानिया कई पाकिस्तानी शोज और ड्रामा कर चुकी हैं.
हानिया एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल और सिंगर भी हैं.
हानिया के इंस्टाग्राम पर 7.1 mn फॉलोअर्स हैं.
उन्हें dubsmashs की वजह से फेम मिला.
प्रोड्यूसर इमरान काज्मी की हानिया पर नजर पड़ी और उन्होंने कॉमेडी फिल्म Janaan में कास्ट किया.
हानिया ने सुपरस्टार, लोड वेडिंग, परवाज है जुनून, ना मालूम अफराद 2 जैसी मूवीज की हैं.
हानिया फिर वही मोहब्बत, मुझे जीने दो, विशाल, Anaa,इश्किया, दिल रुबा, मेरे हमसफर जैसे शोज का हिस्सा रहीं.