ना होंगी झुर्रियां ना उम्र के निशान बस रोज खाएं ये लाल चीज़े ! नहीं आएगा बुढ़ापा

Zee News Desk
Oct 08, 2023

5 Fruits and vegetable for skin

आज कल के समय में हर कोई जवान रहना चाहता है लेकिन क्या आप जानते है घर पर ही मौजूद कुछ चीज़ों के सेवन से आप आसानी से आप चेहरे खूबसूरत बना सकते है.

Best red fruits for skin

डेली लाइफ में होने वाले कामकाजो की वजह से हम अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से हमारा चेहरा और भी फीका लगता है.

रोज की जाने वाली कई गलतियों की वजह से हमारी एकिन बेजान हो जाती है इसके लिए आपको कुछ फलों और सब्ज़ियों को अपनी डाइट में शामिल करके चहरे को स्वस्थ रख सकते है.

चलिए जानते कुछ पौष्टिक फल और सब्ज़ियों के बारें में जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदे देते है.

टमाटर

घर में आसानी से मिलने वाला टमाटर आपको कई प्रकार के गुण होते है ये आपकी स्किन को हेल्दी बना देता है, एंटी एंजिंग के गुण है ये आपको चेहरा को कई प्रकार के गुण देते है.

शकरकंदी

शकरकंदी के गुण की खान माना जाता है इससे आपको स्किन की झुर्रियों से छुटकारा मिल जायेगा.

अनार

अनार सिर्फ हमारी स्किन के लिए ही नहीं सेहत के लिए फायदा देता हो सकें तो आप रोज इसके जूस का सेवन करें इससे आपको खुद ही फायदे देखने मिल जायेंगे.

हरी सब्ज़ियों का सेवन

हरी सब्ज़ियों में सबसे ज्यादा विटामिन्स और फाइबर पाया जाता है, इससे आपकी स्किन को हद से ज्यादा फायदे मिलने शुरू हो जायेंगे.

चुकुन्दर

चुकुन्दर सलाद के रूप में या जूस के तौर पर चुकुन्दर का सेवन हमे नियमित रूप से करना ही चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story