क्या आप जानतें हैं की kiss करना भी फायदेमंद हो सकता है ?
एक रिसर्च के मुताबिक किस करने से फैट बर्न होता है इतना ही नहीं किस करने से पार्टनर के मन में अच्छे विचार का भी आगमन होता है.
एक्सपेक्टस की मानें तो किस करने से शरीर में ऑक्सीटोसिन, सेरोटोनिन और डोपामाइन नामक हार्मोन्स का निर्माण होता है.
kiss करने से से शरीर की कैलोरी बर्न हो जाती हैं , जिससे मोटापे की समस्या ख़त्म होती है.
kiss करना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है इससे वीक इम्युनिटी भी बढ़ती है.
किस करने से हार्ट अटैक की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है साथ ही ब्लड प्रेसर कण्ट्रोल में रहता है.
kiss करने से कई प्रकार की शारीरिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं इससे वजन कम हैप्पी हार्मोन्स भी बढ़ते हैं.