किचन में कभी खत्म ना होने दें ये 5 चीजें, एक झटके में छा जाएगी कंगाली

Pranjali Mishra
Sep 14, 2023

रसोई वास्तु

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में रसोई का सबसे अहम स्थान होता है.

मां अन्नपूर्णा का वास

रसोई का संबंध मां अन्नपूर्णा से भी है.

रसोई वास्तु

रसोई से ही घर में सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है.

रसोई में खत्म न होने दें ये चीजें

रसोई में कुछ ऐसे सामान होते हैं, जिन्हें खत्म नहीं होने देना चाहिए.

चली जाएगी बरकत

मान्यता है कि इन चीजों को खत्‍म होने से घर की बरकत चली जाती है.

हल्दी

पूजा-पाठ में उपयोग होने वाली का संबंध श्रीहरि से माना जाता है. किचन में हल्दी खत्म होने से घर से सुख और सौभाग्‍य चला जाता है.

आटा

किचन में कभी आटा ना खत्‍म होने दें. आटे का खाली डिब्‍बा गरीबी लाता है. इसके साथ ही मान हानि भी कराता है.

चावल

पूजा में चावल को अक्षत तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. घर में चावल का खत्‍म होना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है. साथ ही मां लक्ष्मी भी नाराज होती है.

नमक

किचन में नमक का खत्‍म होना वास्‍तु दोष पैदा करता है. इससे राहु नाराज होते हैं, जिसके चलते आपके बने हुए काम बिगड़ने लगेंगे.

सरसों तेल

सरसों तेल का संबंध शनि देव से माना गया है. किचन में सरसों का तेल खत्‍म होने से शनि देव नाराज हो सकते है. जिसका नुकसान झेलना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story