पपीते के साथ नींबू का सेवन करने से शरीर में पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है.
पपीते के साथ नींबू का खाने से व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो सकता है
पपीते के साथ दही खाना नुकसानदेह हो सकता है. इससे आपको छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं.
पपीता गर्म और दही ठंडा होता है. इसलिए इन्हें एक साथ खाने से आपको सर्दी, जुकाम और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
संतरा सिट्रिक फ्रूट है और यह खट्टा होता है. वहीं, पपीता मीठा फल होता है. स्वाद में दोनों एक दूसरे से विपरीत होते हैं.
संतरा के साथ पपीता खाने से शरीर में टॉक्सिन्स पैदा हो सकते हैं, जिससे डायरिया, कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है.
पपीता पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को हाईड्रेटेड रखता है. वहीं, करेला एक कड़वी सब्जी है, जो शरीर से पानी सोख लेती है.
पपीता के बाद करेला खाने से शरीर में डिहाइड्रेशन के साथ-साथ एसिडिक रिएक्शन हो सकता है.
कीवी खट्टा फल होता है. वहीं, पपीते का स्वाद मीठा होता है. दानों का एस साथ सेवन आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
पपीता के साथ कीवी खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है.