पपीते के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, सेहत पर कर सकती हैं उल्टा असर

Rahul Mishra
Sep 14, 2023

पाचन संबंधी समस्या

पपीते के साथ नींबू का सेवन करने से शरीर में पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है.

एनीमिया

पपीते के साथ नींबू का खाने से व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो सकता है

छोटी-मोटी परेशानियां

पपीते के साथ दही खाना नुकसानदेह हो सकता है. इससे आपको छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं.

सर्दी, जुकाम और सिरदर्द

पपीता गर्म और दही ठंडा होता है. इसलिए इन्हें एक साथ खाने से आपको सर्दी, जुकाम और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

स्वाद में विपरीत

संतरा सिट्रिक फ्रूट है और यह खट्टा होता है. वहीं, पपीता मीठा फल होता है. स्वाद में दोनों एक दूसरे से विपरीत होते हैं.

डायरिया, कब्ज और अपच

संतरा के साथ पपीता खाने से शरीर में टॉक्सिन्स पैदा हो सकते हैं, जिससे डायरिया, कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है.

पपीता के बाद करेला न खाएं

पपीता पानी से भरपूर होता है, जो शरीर को हाईड्रेटेड रखता है. वहीं, करेला एक कड़वी सब्जी है, जो शरीर से पानी सोख लेती है.

डिहाइड्रेशन

पपीता के बाद करेला खाने से शरीर में डिहाइड्रेशन के साथ-साथ एसिडिक रिएक्शन हो सकता है.

पपीता के साथ कीवी न खाएं

कीवी खट्टा फल होता है. वहीं, पपीते का स्वाद मीठा होता है. दानों का एस साथ सेवन आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

सेहत को नुकसान

पपीता के साथ कीवी खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story