शिकंजी ऐसा ड्रिंक है जिसका सेवन आप केवल गर्मी के समय ही कर सकते हैं क्योंकि कुछ समस्या है, जो केवल गर्मी के वक्त ही होती है.
शिकंजी पीने इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
शिकंजी के सेवन से इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा शरीर में बराबर रहती है.
विटामिन -सी से भरपूर शिकंजी के सेवन से स्किन ग्लो करता है.
गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर के समस्या से परेशान लोग के लिए शिकंजी किसी संजीवनी से कम नहीं है.
एक रिसर्च के दौरान यह पता चला की तनाव व डिप्रेशन में शिकंजी का सेवन लाभदायक होता है.
शिकंजी का सेवन करने से मुंह का दुर्गंध दूर होता है.
शिकंजी पीने से पाचन प्रकिया दुरुस्त होता है.