दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित विह्स्की की प्रतियोगिता हुई, जिसमें भारतीय व्हिस्की ने परचम लहराया है.
हर साल व्हिस्की ऑफ़ द वर्ल्ड अवार्ड्स होता है. इसमें दुनिया भर से करीब 100 व्हिस्कीयों का वैल्यूएशन करता है.
भारतीय सिंगल माल्ट स्कॉच ने ऑस्ट्रलियाई, ब्रिटिश के साथ साथ सैकड़ों इंटरनेशल ब्रांड्स को पछाड़ दिया है.
साल 2021 में इसे हरियाणा में पिकाडिली घरेलू ब्रांड इंद्री को भारत में पहले ट्रिपल बैरल सिंगल माल्ट के साथ शुरू किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो सालों में इंद्री ने करीब 14 से भी ज्यादा इंटरनेशनल अवार्ड जीते हैं.
भारत में इंद्री व्हिस्की की कीमत 3,940 रुपए से शुरू होती है. बता दें कि अलग अलग राज्य में इसकी कीमत भी अलग है.
इंद्री को तैयार करने में सूखे फल, नट्स, माइक्रो मसाले, ओके और Choclate मिलाई जाती है.