महिला और पुरुष केवल एक दूसरे से यौन सम्बन्ध बनाते हैं तो वह स्ट्रैट हैं.
जब दो लड़कियां आपस में यौन सम्बन्ध बनाती हैं उन्हें लेस्बियन या समलैंगिक कहते हैं.
जब दो लड़के आपस में यौन सम्बन्ध बनाते हैं उन्हें गे यानि समलैंगिक कहते हैं.
जो लोग महिला और पुरुष दोनों के साथ सेक्स करते हैं वह बाइसेक्शुअल हैं.
शरीर पुरुष का हो, लेकिन अंदर से महिला जैसा महसूस हो या फिर महिला होकर पुरुष जैसा महसूस होता तो उसको ट्रांसजेंडर कहते हैं.
कुछ लोग तय नहीं कर पाते कि वह किसके साथ सेक्स करना चाहते हैं. उन्हें क्वीयर कहते हैं.
इनके गुप्तांगों की पहचान स्पष्ट नहीं होती उन्हें इंटरसेक्स, किन्नर या हिजड़ा कहते हैं.
ऐसे लोग जिनमें किसी से भी सेक्स करने की चाहत नहीं होती उन्हें एसेक्शुअल कहा जाता है.