समलैंगिक और किन्नर कौन होते हैं, कैसे चुनते हैं अपना साथी

Sandeep Bhardwaj
Oct 02, 2023

इस अद्भुत दुनिया में स्त्री और पुरुष के अलावा होते हैं किन्नर.

स्त्री, पुरुष और किन्नर के बीच भी बहुत सारे जेंडर होते हैं.

शारीरिक बनावट आपका लिंग होती है और सेक्स चॉइस जेंडर है.

स्ट्रैट Straight

महिला और पुरुष केवल एक दूसरे से यौन सम्बन्ध बनाते हैं तो वह स्ट्रैट हैं.

लेस्बियन Lesbian

जब दो लड़कियां आपस में यौन सम्बन्ध बनाती हैं उन्हें लेस्बियन या समलैंगिक कहते हैं.

गे Gay

जब दो लड़के आपस में यौन सम्बन्ध बनाते हैं उन्हें गे यानि समलैंगिक कहते हैं.

बाइसेक्शुअल Bisexual

जो लोग महिला और पुरुष दोनों के साथ सेक्स करते हैं वह बाइसेक्शुअल हैं.

ट्रांसजेंडर Transgender

शरीर पुरुष का हो, लेकिन अंदर से महिला जैसा महसूस हो या फिर महिला होकर पुरुष जैसा महसूस होता तो उसको ट्रांसजेंडर कहते हैं.

क्वीयर Queer

कुछ लोग तय नहीं कर पाते कि वह किसके साथ सेक्स करना चाहते हैं. उन्हें क्वीयर कहते हैं.

इंटरसेक्स Intersex

इनके गुप्तांगों की पहचान स्पष्ट नहीं होती उन्हें इंटरसेक्स, किन्नर या हिजड़ा कहते हैं.

एसेक्शुअल Asexual

ऐसे लोग जिनमें किसी से भी सेक्स करने की चाहत नहीं होती उन्हें एसेक्शुअल कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story