ganga ji me nhane ke fayde:दैवीय गुणों से भरपूर गंगा स्नान, मिलेंगे सात जन्मों के बराबर पुण्य

Oct 02, 2023

शोध के कार्य

गंगाजल पर अबतक बहुत सारे शोध के कार्य किया जा चुके है या फिर हो रहे है.

अध्यात्मिक और धार्मिक

गंगाजल में स्नान करने का दो महत्व है अध्यात्मिक और धार्मिक

बीमारी

गंगा स्नान करने से बहुत सारे बीमारी खत्म हो जाते है

औषधीय

हिमालय के चोटी से निकलने वाली गंगा जी अपने बहाव में कई तरह के औषधीय अपने साथ बहा कर लाती है.

ऑक्सीजन सोखने का अद्भुत गुण

एक शोध में पाया गया की गंगाजल में ऑक्सीजन सोखने का अद्भुत गुण है. गंगा जी के पानी मे सल्फर की मात्रा पाई जाती है.

पौराणिक काल

पौराणिक काल के समय से ही गंगा स्नान का धार्मिक महत्व रहा है. गंगा स्नान से पाप से मुक्ति मिल जाती है.

देवी- देवताओं

अमावस्या या पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से कल्पवासी को देवी- देवताओं का आर्शीवाद मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story