गंगाजल पर अबतक बहुत सारे शोध के कार्य किया जा चुके है या फिर हो रहे है.
गंगाजल में स्नान करने का दो महत्व है अध्यात्मिक और धार्मिक
गंगा स्नान करने से बहुत सारे बीमारी खत्म हो जाते है
हिमालय के चोटी से निकलने वाली गंगा जी अपने बहाव में कई तरह के औषधीय अपने साथ बहा कर लाती है.
एक शोध में पाया गया की गंगाजल में ऑक्सीजन सोखने का अद्भुत गुण है. गंगा जी के पानी मे सल्फर की मात्रा पाई जाती है.
पौराणिक काल के समय से ही गंगा स्नान का धार्मिक महत्व रहा है. गंगा स्नान से पाप से मुक्ति मिल जाती है.
अमावस्या या पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से कल्पवासी को देवी- देवताओं का आर्शीवाद मिलता है.