आंवला सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इतना ही नहीं यह विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. वहीं, आंवले से बना मुरब्बा भी किसी दवा से कम नहीं है.
पौष्टिक और स्वादिष्ट आंवले का मुरब्बा शरीर के लिए टॉनिक का काम करता है.
विटामिन से भरपूर आंवले का मुरब्बा पेट संबंधी बीमारियों के लिए भी रामबाण होता है.
सुबह खाली पेट आंवले का मुरब्बा खा लेने से सैकड़ों बीमारियां पास नहीं आतीं.
खाली पेट आंवले का मुरब्बा खा लेने से पेट की जलन, बढ़े हुए पित्त, बवासीर, रक्त-विकार और स्किन की समस्या दूर हो जाती है.
वहीं, जिस व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आ जाती है, उसे जरूर आंवले का मुरब्बा खाना चाहिए.
आंवले का मुरब्बा खाने से क्रोध को नियंत्रित किया जा सकता है.
साथ ही आंवले का मुरब्बा शरीर को पोषण और ठंडक पहुंचाता है.
बालों गिरने की समस्या पर डॉक्टर भी आंवले का मुरब्बा खाने की सलाह दी जाती है.
आंवले का मुरब्बा खाने से हॉर्मोन का संतुलन बना रहता है और बालों का झड़ना बंद हो जाता है.
आंवले का मुरब्बा आपको दिल की बीमारियों से कोसों दूर रखता है.
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान खून की कमी हो जाती है. ऐसे में आंवले का मुरब्बा हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने का काम करता है.
आंवले का मुरब्बा पेट को तंदुरुस्त रखने में मदद करता है. यह पाचन क्रिया और लिवर के लिए बेहद उपयोगी है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.