गरुड़ पुराण के अनुसार इन 8 लोगों के घर ना खाएं खाना

Sandeep Bhardwaj
Oct 01, 2023

According To Garur Puran

गरुड़ पुराण के आचार कांड में बताया गया है कि हमें किन लोगों के घर भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.

According To Garur Puran

यदि हम इन लोगों के घर भोजन करते हैं तो इनके हिस्से के पाप हमें भी मिल जाते हैं और हमारे पाप बढ़ जाते हैं.

अपराधी

किसी चोर या अपराधी का जुर्म साबित हो चुका हो तो उसके घर भोजन नहीं करना चाहिए. वरना उसके पाप के भागीदार बन जाएंगे.

चरित्रहीन व्यक्ति

जिस घर में कोई महिला या पुरुष जान बूझकर गलत आचरण करता हो वहां भोजन करने से पाप बढ़ता है.

अधम कमाई

जिस घर में किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर पैसा कमाया गया हो वहां भोजन नहीं करना चाहिए.

अत्यधिक क्रोधी

क्रोधी व्यक्ति के घर खाना खाने से क्रोध बढ़ता है, क्रोधी व्यक्ति किसी दिन खाने के कारण ही अपमानित कर सकता है.

निर्दयी व्यक्ति

निर्दयी व्यक्ति के सिर पर पाप का बोझ होता है, उसके घर खाना खाने से उसका पाप बंट जाता है और खाने वाले के हिस्से चला जाता है.

चुगलखोर

चुगली या निंदा करने वालों के घर खाने से भी पाप बढ़ता है क्योंकि निंदा करते हुए भोजन करना भी पाप है.

अत्याचारी मालिक

जिस घर का मालिक अत्यचारी हो, कमजोर और मजबूर को दबाता हो, उसके घर का खाना भूल से भी नहीं खाना चाहिए.

नशीले चीजों का व्यापारी

गरुड़ पुराण के अनुसार नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले के घर भोजन करना पाप का भागीदार बनाता है.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story