उत्तर प्रदेश सरकार ने महराजगंज के डीएम रहे आईएएस सत्येंद्र कुमार का तबादला कर दिया है.
आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है.
सत्येंद्र कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार महोबा, लखनऊ, बरेली कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
बरेली में सीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान आईएएस सत्येंद्र कुमार ने भ्रष्ट विभागों के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की थी.
आईएएस सत्येंद्र कुमार ने बरेली में प्राइमरी स्कूलों में लचर शिक्षा व्यवस्था सुधारी. उनहोंने खुद अचानक स्कूलों में पहुंचकर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की.
आईएएस सत्येंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए वॉलंटियर कार्यक्रम की शुरुआत की और वह खुद भी बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाते थे.
बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले आईएएस सत्येंद्र कुमार बचपन से मेधावी छात्र थे.
सत्येंद्र कुमार ने गांव के सरकारी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
सत्येंद्र कुमार ने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बने.