IAS जो बच्चों के भविष्य के लिए बना टीचर, बरेली में प्राइमरी स्कूलों की बदल दी तस्वीर

Zee News Desk
Oct 01, 2023

महराजगंज के डीएम का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने महराजगंज के डीएम रहे आईएएस सत्येंद्र कुमार का तबादला कर दिया है.

बाराबंकी के डीएम

आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है.

2013 बैच के आईएएस

सत्येंद्र कुमार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.

यहां रहे तैनात

आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार महोबा, लखनऊ, बरेली कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

बरेली में मिली प्रशंसा

बरेली में सीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान आईएएस सत्येंद्र कुमार ने भ्रष्ट विभागों के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की थी.

अनूठी पहल

आईएएस सत्येंद्र कुमार ने बरेली में प्राइमरी स्कूलों में लचर शिक्षा व्यवस्था सुधारी. उनहोंने खुद अचानक स्कूलों में पहुंचकर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की.

वॉलंटियर कार्यक्रम

आईएएस सत्येंद्र कुमार ने बच्चों को पढ़ाने के लिए वॉलंटियर कार्यक्रम की शुरुआत की और वह खुद भी बच्चों को पढ़ाने स्कूल जाते थे.

मधुबनी के रहने वाले

बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले आईएएस सत्येंद्र कुमार बचपन से मेधावी छात्र थे.

पढ़ाई-लिखाई

सत्येंद्र कुमार ने गांव के सरकारी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

यूपीएससी

सत्येंद्र कुमार ने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बने.

VIEW ALL

Read Next Story