सपने में छिपकली देखने के बहुत सारे शुभ अशुभ संकेत. यहां पढ़ें.

Sandeep Bhardwaj
Oct 15, 2023

जानें अगर आपको सपने में छिपकली दिखाई देती है तो इसके क्या क्या अर्थ होते हैं.

झपट्टा मारना

छिपकली झपट्टा मारें तो इसका अर्थ यह है कि लोग किसी भी समय आपके खिलाफ कोई साजिस रच सकते हैं इसलिए सावधान रहने की जरुरत है.

छिपकली का बच्चा

सपने में छिपकली का बच्चा देखना भीशुभ संकेत है. हो सकता है आपके काम में अचानक रुकावट आने लगे.

छिपकली का बच्चा

सपने में छिपकली का बच्चा देखना का एक अर्थ है कि नौकरी या व्यापार में तरक्की रुक सकती है.

कीड़े खाती छिपकली

कीड़े खाती हुई छिपकली देखना आपके आर्थिक नुकसान होने का संकेत है.

कीड़े खाती छिपकली

अचानक किसी बीमारी पर पैसा लग सकता है या फिर किसी को कर्ज देना पड़ सकता है.

सपने में छिपकली को मारना

यह एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ यह है कि जीवन में परेशानी आएगी लेकिन आप बहुत ही सूझबूझ से छुटकारा पा लेंगे.

छिपकली दूर जाना

छिपकली आपसे डर कर भाग रही है तो यह एक अच्छा संकेत है. आपको आर्थिक फायदा होगा.

छिपकली पकड़ना

छिपकली को पकड़ने का अर्थ है कि कोई चिंता या डर जो आपको सता रहा है जल्दी ही दूर होगा.

Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story