देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (RapidX) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 या 21 अक्टूबर को कर सकते हैं.
खुद पीएम मोदी रैपिड रेल का टिकट खरीदकर पहले यात्री बनेंगे. ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर रैपिडएक्स रेल का किराया कितना होगा.
दरअसल, पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर के लिए रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा.
ऐसे में रैपिडएक्स ट्रेन संचालन से पहले किराया तय करने पर मंथन शुरू हो गया है.
NCRTC के अधिकारी स्टैंडर्ड और प्रीमियम कोच का किराया तय करने पर जोर दे रहे हैं.
वहीं, साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशनों पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन के सॉफ्टवेयर में किराया दर इंस्टॉल कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनुमान है कि रैपिडएक्स का किराया 2 से ढाई रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है.
इसका मतलब यह है कि अगर साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर करना हो तो इसके लिए 30 से 35 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
मेट्रो की तरह रैपिडएक्स रेल में भी किराये के अलग-अलग स्लैब तय किए जा सकते हैं.
यानी 0 से दो किलोमीटर का किराया एक समान हो सकता है. इसके बाद दो से पांच किलोमीटर, पांच से 10 किलोमीटर और 10 से 15 किलोमीटर का स्लैब एक समान हो सकता है.
इन स्टेशनों पर हर 15 मिनट में रैपिड रेल पहुंचेगी.
बता दें कि दिल्ली से मेरठ तक पूरा कॉरिडोर साल 2025 तक शुरू हो जाएगा.