Rapid Rail in UP: मेट्रो से सस्ता और बस के बराबर होगा रैपिड रेल का किराया, पढ़ लें पूरी लिस्ट

Amitesh Pandey
Oct 15, 2023

RapidX Rail Fare

देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (RapidX) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 या 21 अक्‍टूबर को कर सकते हैं.

पीएम मोदी पहले यात्री

खुद पीएम मोदी रैपिड रेल का टिकट खरीदकर पहले यात्री बनेंगे. ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर रैपिडएक्‍स रेल का किराया कितना होगा.

17 किलोमीटर की दूरी

दरअसल, पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर के लिए रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा.

किराया

ऐसे में रैपिडएक्स ट्रेन संचालन से पहले किराया तय करने पर मंथन शुरू हो गया है.

किराये को लेकर मंथन

NCRTC के अधिकारी स्टैंडर्ड और प्रीमियम कोच का किराया तय करने पर जोर दे रहे हैं.

ट‍िकट वेंडिंग मशीन

वहीं, साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्‍टेशनों पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन के सॉफ्टवेयर में किराया दर इंस्टॉल कर दिया गया है.

दो ढाई रुपये हो सकता है किराया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनुमान है कि रैपिडएक्स का किराया 2 से ढाई रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है.

इतना लग सकता है किराया

इसका मतलब यह है कि अगर साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर करना हो तो इसके लिए 30 से 35 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

मेट्रो की तरह स्‍लैब

मेट्रो की तरह रैपिडएक्स रेल में भी किराये के अलग-अलग स्लैब तय किए जा सकते हैं.

यह भी हो सकता है

यानी 0 से दो किलोमीटर का किराया एक समान हो सकता है. इसके बाद दो से पांच किलोमीटर, पांच से 10 किलोमीटर और 10 से 15 किलोमीटर का स्लैब एक समान हो सकता है.

15 मिनट में पहुंचेगी रेल

इन स्‍टेशनों पर हर 15 मिनट में रैपिड रेल पहुंचेगी.

2025 तक पूरा हो जाएगा काम

बता दें कि दिल्‍ली से मेरठ तक पूरा कॉरिडोर साल 2025 तक शुरू हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story