किसी भी सब्जी बनाने के लिए प्याज और लहसुन की जरूरत पड़ती है. हम लोग गलती करते हैं कि प्याज और लहसुन के छिलके फेंक देते हैं. अगर इनके छिलकों को कूड़ेदान में फेंकने से रोक लिया जाए तो इनका कई चीजों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्याज और लहसुन के छिलकों की चाय तैयार की जा सकती है.
इस चाय को बनाने के लिए गरम पानी में ग्रीन टी के साथ-साथ प्याज या लहसुन की स्किन (Garlic Skin) को भी मिला सकते हैं.
हालांकि, इस चाय को पीने से पहले छिलकों को छान लेना चाहिए.
छिलकों से बनी यह चाय सेहत के लिए भी अच्छी होती है. बस ध्यान रहे कि छिलके धुले हुए और साफ हों.
प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल पौधों में खाद की तरह भी कर सकते हैं.
आप अपने पौधों में इन छिलकों को डाल सकते हैं. इससे उन्हें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर भरपूर मात्रा में मिल जाएगा.
बालों को गोल्डन ब्राउन रंगने में प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे एक बर्तन में पानी लेकर उसमें प्याज के छिलके आधे से एक घंटे के बीच उबाल लें. अब साफ बालों की इस तैयार प्याज के पानी से मालिश करें और आधे घंटे बाद सिर धो लें.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.