प्‍याज-लहसुन के छिलके फेंकने से पहले जान लें इसके ये अचूक फायदे

Zee News Desk
Oct 15, 2023

प्‍याज और लहसुन के छिलके

किसी भी सब्‍जी बनाने के लिए प्‍याज और लहसुन की जरूरत पड़ती है. हम लोग गलती करते हैं कि प्‍याज और लहसुन के छिलके फेंक देते हैं. अगर इनके छिलकों को कूड़ेदान में फेंकने से रोक लिया जाए तो इनका कई चीजों में इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

ये तैयार करें

प्याज और लहसुन के छिलकों की चाय तैयार की जा सकती है.

ग्रीन टी

इस चाय को बनाने के लिए गरम पानी में ग्रीन टी के साथ-साथ प्याज या लहसुन की स्किन (Garlic Skin) को भी मिला सकते हैं.

ये करना न भूलें

हालांकि, इस चाय को पीने से पहले छिलकों को छान लेना चाहिए.

चाय

छिलकों से बनी यह चाय सेहत के लिए भी अच्छी होती है. बस ध्यान रहे कि छिलके धुले हुए और साफ हों.

पौधों के लिए

प्याज और लहसुन के छिलकों का इस्तेमाल पौधों में खाद की तरह भी कर सकते हैं.

भरपूर मात्रा

आप अपने पौधों में इन छिलकों को डाल सकते हैं. इससे उन्हें कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और कॉपर भरपूर मात्रा में मिल जाएगा.

बालों के लिए

बालों को गोल्डन ब्राउन रंगने में प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपनाएं ये तरीका

इसे एक बर्तन में पानी लेकर उसमें प्याज के छिलके आधे से एक घंटे के बीच उबाल लें. अब साफ बालों की इस तैयार प्याज के पानी से मालिश करें और आधे घंटे बाद सिर धो लें.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story