साल में एक बार अच्छी तरह पका हुआ कद्दू यानि पेठा किसी धर्मस्थान में दान करें.
पीपल के पेड़ को सुबह 12 बजे के पहले पानी में में थोड़ा दूध मिला कर सींचें
महीने में एक बार परिवार के सदस्यों की संख्या से चार ज्यादा मीठी रोटियां बनाकर कुत्तों को खिलाएं.
शमशान के पास से गुजरने पर एक सिक्का गिरा दें. आर्थिक संकट दूर होगा.
परिवार का जो सदस्य बीमार है उसके सिरहाने एक सिक्का रखकर सुबह चौराहे पर फेंक दें. 43 दिन रोज ऐसा करें.
रविवार रात 325 ग्राम दूध सिरहाने रख कर सोएं. सुबह दूध पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. 5 रविवार ऐसा करें
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.