14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.
यह साल 2023 का दूसरा ग्रहण होगा. इसके पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल महीने में लगा था.
सूर्य ग्रहण के 15 दिनों बाद साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा.
आइए जानते हैं यह सूर्य ग्रहण कब और कहां लगेगा. इसका सूतककाल मान्य होगा या नहीं.
हिंदू पंचांग के मुताबिक, भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण 14 अक्तूबर को रात के 08 बजकर 34 मिनट से आरंभ हो जाएगा, जिसका समापन मध्य रात्रि को 02 बजकर 25 मिनट पर होगा.
जिसके चलते सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मैक्सिकों, अर्जेटीना, पेरू, क्यूबा, कोलांबिया और ब्राजील में दिखेगा.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण शुभ नहीं माना जाता. ग्रहण लगने से पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है.
सूतक काल लगने पर कोई भी मांगलिक कार्य और पूजा-अनुष्ठान करने की मनाही होती है. सूर्य ग्रहण लगने पर 12 घंटे पहले सूतक काल मान्य होता है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, भारत में ग्रहण ना दिखने के चलते सूतक काल मान्य नहीं होगा. रोज की तरह ही सारे कामकाज किए जा सकेंगे.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.