नैनीताल से कम खूबसूरत नहीं झांसी की ये झील, यादगार रहेगी झांसी के इन 10 स्थानों की यात्रा

Zee News Desk
Oct 07, 2023

उत्तर प्रदेश के दक्षिण में बेतवा नदी के तट पर बसा हुआ ऐतिहासिक शहर झांसी बेहद सुदंर है

झांसी की ऐतिहासिक इमारतें संग्राम के समय को आज भी बयां कर रही हैं

रानी लक्ष्मी बाई ''झांसी की रानी'' का ये शहर उनकी वीरता की कहानी आज भी सुनाता है

अगर आप भी इतिहास को जानने और ऐतिहासिक जगहों को देखने के शौकीन है तो आपको झांसी जरूर जाना चाहिए

1 झांसी फोर्ट

मात्र 5 रुपए की एंट्री फीस के साथ ये किला आपको इतिहास से रुबरू कराने के लिए भारत के उत्तरी भाग में उत्तर प्रदेश में स्थित है

2 रानी महल, झांसी

झांसी में रानी महल, रानी लक्ष्मी बाई का पूर्व निवास और शाही महल है. इस सुंदरता का एक बड़ा हिस्सा भारतीय विद्रोह के दौरान नष्ट हो गया था

झांसी म्यूजियम

झांसी में घूमने के लिए शीर्ष पर्यटन स्थलों में झांसी म्यूजियम, बुंदेलखंड क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है. ये म्यूजियम देश के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है,

झांसी के पास ओरछा

बेतवा नदी के तट पर स्थित ओरछा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, ओरछा किले के अलावा, चतुर्भुज मंदिर, छत्रियां, लक्ष्मी नारायण मंदिर और ओरछा वन्यजीव अभयारण्य ओरछा में घूमने के लिए कुछ प्रसिद्ध स्थान हैं

राजा गंगाधर राव की छत्री

राजा गंगाधर राव की छतरी झांसी में लक्ष्मी झील के बगल में स्थित है. स्मारक की लुभावनी वास्तुकला ने इसे झांसी जाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बना दिया है.

बरुआ सागर

260 साल पुरानी झील बरुआ सागर के ऐतिहासिक शहर का केंद्रबिंदु है. पेशवा के सैनिकों और बुंदेलों के बीच लड़ी गई लड़ाई का भी यह शहर गवाह रहा है

सेंट जूड्स श्राइन

फ्रांसिस जेवियर फेनेच ने बनवाया गया श्राइन एक रोमन कैथोलिक लैटिन चर्च भी पर्यटको के लिए लोकप्रिय जगह है

VIEW ALL

Read Next Story