हथेली पर स्थित संतान रेखा के बारे में आइए जानते हैं

Palmistry: हथेली पर स्थित संतान रेखा संतान संबंधी कई जानकारी देती है.

Padma Shree Shubham
Sep 10, 2023

कनिष्ठा अंगुली

हथेली में कनिष्ठा अंगुली यानी छोटी अंगुली के मूल में बुध पर्वत पर एक रेखा ऊपर की ओर स्थित होती है जिसे संतान रेखा कहते हैं जिसे स्पष्ट होनी चाहिए.

सीधी और गहरी रेखा

संतान रेखाएं जितनी सीधी और गहरी होंगी पुत्र संतान का संकेत देंगी और रेखाएं जितनी हल्की या पतली होंगी पुत्री संतान का संकेत देंगी.

उत्तम संतान

संतान रेखाएं स्पष्ट और बिना कटी-फटी होनी चाहिए. यह उत्तम संतान होने का संकेत देती हैं.

संतबन रेखा पर द्वीप

हथेली में स्थित संतबन रेखा पर यदि द्वीप चिह्न हो तो संतान की सेहत खराब रहती है.

संतान रेखा पर तिल

हथेली में संतान रेखा पर यदि तिल हो संतान प्राप्ति में समस्या होती है.

कटी फटी रेखा

हथेली पर संतान रेखाएं स्पष्ट न हो या कटी फटी हो तो संतान सुख नहीं मिलता है.

2 भागों में बंटी रेखा

हथेली पर यदि संतान रेखाएं नीचे से ऊपर की ओर जाती हो और आखिर में 2 भागों में बंट जाती हो तो संतान पर भारी संकट होता है.

संतान की आयु

संतान रेखा पर लाल तिल जातक की संतान की आयु कम होने का संकेत देती है.

चार संतान

उभरा हुआ बुध पर्वत व्यक्ति को चार संतान होने का संकेत देती है.

संतान प्राप्ति

शुक्र पर्वत का उभरा एक संतान प्राप्ति का संकेत देती है.

VIEW ALL

Read Next Story