माथा बताता है पर्सनैलिटी

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, माथे को देखकर आप सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव पता कर सकते हैं.

Aug 03, 2023

चौड़ा माथा

ऐसे लोग कुशल और बुद्धिमान माने जाते हैं. ये अच्छे सलाहकार और अच्छे स्वभाव के भी होते हैं.

छोटा माथा

ऐसे लोग आमतौर पर भावुक होते हैं. ये लोग अपने दिल की सुनते हैं. भीड़ से अलग रहते हैं.

घुमावदार माथा (Curved Forehead)

ऐसे लोग जीवंत, हंसमुख और सकारात्मकता से भरे होते हैं. अपने स्वभाव से ये लोगों को आकर्षित करते हैं.

एम-आकार का माथा

ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं. यह अपने काम और व्यवहार का दूसरों पर छाप छोड़ जाते हैं. काम को लेकर काफी सीरियस होते हैं.

उभरा हुआ माथा

ऐसे लोग नम्र और दयालु होते हैं. नए-नए वातावरण में काम करना पसंद करते हैं. ये लोग बहुत स्नेही होते हैं.

शार्प माथा

ऐसे लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं. यह हर परिस्थिति में आसानी से नहीं ढल पाते हैं.

माथे पर अधिक बाल

ऐसे लोग स्वभाव से सेवाभावी, योगी और तपस्वी होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story