मनी प्लांट को धन आकर्षित करने वाला पौधा कहा गया है
कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट हो, वहां खूब धन-दौलत बरसती है.
मनी प्लांट को कभी भी चोरी करना अच्छी बात नहीं है और ऐसा करना धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
कभी भी मनी प्लांट चोरी करने की गलती ना करें. वरना फायदे की जगह आप अपना नुकसान करवा लेंगे.
कहा जाता है कि मनी प्लांट किसी को दान में नहीं देना चाहिए. वरना इससे आपके घर की सुख-समृद्धि दूसरे के घर चली जाती है.
मनी प्लांट को हमेशा नर्सरी से खरीदकर लगाएं साथ ही मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाएं.
आप मनी प्लांट को ड्राइंगरूम, पूजा रूम, बालकनी या लिविंग रूम में ही लगाए. इसे हमेशा मिट्टी के गमले या कांच की बोतल में लगाएं.