हिंदू धर्म में करवाचौथ को विशेष माना जाता है.
इस दिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
करवाचौथ के व्रत के दौरान सभी चीजे बहुत ही नियम के अनुसार होती हैं , इसलिए इस दिन सभी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है.
इस बार करवाचौथ का त्यौहार 1 नवंबर 2023 को मनाया जायेगा.
इस बार करवाचौथ पर एक खास सयोंग बनने जा रहा है, इस करवाचौथ सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा जो बेहद शुभ माना जायेगा
इस दिन 50 साल बाद चन्द्रमा मंगल और बुध में विराजमान होने जा रहे हैं, इसलिए ये करवाचौथ बहुत शुभ है
इस दिन व्रत के दौरान भगवान शिव और माँ गौरी की आराधना करने से शुभ फल मिलेगा.