आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले ताजमहल की तस्वीर सामने आ जाती है. इस खूबसूरत इमारत की गिनती दुनिया के अजूबों में होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, आगरा में एक और इमारत मौजूद है जो ताजमहल को टक्कर दे रही है. ऐसा हम नहीं यहां के लोग कह रहे हैं.
संगमरमर की इस इमारत को बनने में करीब 104 साल का समय लगा. आगरा आए पर्यटकों के लिए यह लोकप्रिय जगह बन चुकी है.
हम बात कर रहे हैं ताजमहल से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित स्वामी बाग में राधास्वामी संप्रदाय के संस्थापक की नवनिर्मित समाधि की.
कई लोग इसका आकर्षण देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं. अब यहां आध्यात्मिक पर्यटकों की भीड़ लग रही है. पर्यटक ताजमहल से इसकी तुलना करते हैं.
यह इमारत 193 फुट ऊंची है और राजस्थान के मकराना के व्हाइट मार्बल से बनी है. यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है.
यह समाधि राधास्वामी संप्रदाय के संस्थापक परम पुरुष पूरन धनी स्वामीजी महाराज को समर्पित है. और आगरा के दयालबाग क्षेत्र में स्थित स्वामी बाग कॉलोनी में है.
यहां पर रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और इसके शिल्प कौशल की प्रशंसा करते हैं. यहां पर इंट्री फ्री है लेकिन फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.
31.4 फुट का सोने से मढ़ा शिखर ताज महल से भी ऊंचा है और इसे विशेष रूप से दिल्ली से बुलाई गई क्रेन द्वारा लगाया गया था.