महाभारत का वो श्रापित योद्धा जिसे पता था युद्ध में कब कौन मारा जाएगा पर बता नहीं पाया

Shailjakant Mishra
May 18, 2024

महाभारत का युद्ध

धर्म की रक्षा के लिए कुरुक्षेत्र के मैदान में महाभारत का युद्ध लड़ा गया था, जो 18 दिनों तक चला था. युद्ध के आखिरी में केवल 18 योद्धा ही जीवित बचे थे.

पात्र

कौरव और पांडवों के बीच हुए महाभारत के युद्ध में कई पराक्रमी योद्धाओं की कहानियां आज भी प्रचलित हैं.

महाभारत का योद्धा

लेकिन क्या आप जानते हैं, महाभारत में एक ऐसा भी योद्धा भी था जो भविष्य में होने वाली घटना को पहले ही जान लेता था.

जुड़वा बेटे

सहदेव पांडु पत्नी माद्री के जुड़वा बेटे सहदेव थे. उनके भाई नकुल हैं. वह पिता और भाई की तरह पशुपालन शास्त्र और चिकित्सा में दक्ष थे.

सहदेव

महाभारत के युद्ध में सहदेव के घोड़े के रथ के अश्व तितर के थे. उनके रथ पर हंस का ध्वज लहराता था. वह अच्छे रथ योद्धा माने जाते थे.

द्रोणाचार्य से शिक्षा

सहदेव को द्रोणाचार्य से धर्म, शास्त्र, चिकित्सा के अलावा ज्योतिष विद्या को सीखा था.

भविष्य का ज्ञान

सहदेव भविष्य में होने वाली हर घटना को पहले से ही जान लेते थे. वे पहले से जानते थे कि कौन किसको मारेगा और कौन जीतेगा.

श्रीकृष्ण ने दिया श्राप लेकिन भगवान कृष्ण ने उनको श्राप दिया था कि अगर वह इसके बारे में किसी को बताएंगे तो उसकी मृत्यु हो जाएगा.

चार पत्नियां

सहदेव की चार पत्नियां थीं. द्रोपदी, भानुमति, जरासंध की कन्या और विजया थीं.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story