नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. 20 मई से ट्रेनों का समय बढ़ाने का फैसला किया गया है. नई समयसारिणी के मुताबिक, यात्रियों को देर रात तक सफर करने की सुविधा मिल सकेगी.
दरअसल, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर नमो भारत ट्रेनों के समय में 20 मई से बदलाव किया जा रहा है.
नई समयसारिणी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेनों का संचालन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा.
वहीं, रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
बता दें कि अभी नमो भारत ट्रेनों का संचालन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही होता है.
रविवार को वर्तमान में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही ट्रेनों का संचालन हो रहा था.
अभी नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक चलाई जा रही हैं.
इस 34 किलोमीटर के सफर में कुल 8 स्टेशन पड़ते हैं.
जल्द ही दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
दिल्ली से मेरठ तक करीब 80 किलोमीटर का सफर महज 30 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.