आगरा के 18 गांवों की लगी लॉटरी, नए एक्सप्रेसव में किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा

Preeti Chauhan
Aug 07, 2024

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है.

घट जाएगी दूरी

यूपी का ये तीसरा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर की दूरी 121 किलोमीट से घटकर मात्र 88 किमी रह जाएगी.

तीन राज्यों की भूमि

यूपी, एमपी और राजस्थान के 100 गांवों की 562 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा.

भूमि का अधिग्रहण

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए तहसील सदर,खेरागढ़, फतेहाबाद के 18 गांवों की 134 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा.

चार गुना मुआवजा

किसानों को मुआवजा इस अधिग्रहण में किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा. दायरे में 400 किसान आएंगे.

एक्सप्रेस-वे के लिए बजट

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए शासन से बजट मिल गया है और अधिसूचना के लिए एनएचएआई नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा गया है

2025 से निर्माण

आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस−वे का निर्माण वर्ष 2025 से शुरू होगा.

छह लेन का एक्सप्रेस-वे

छह लेन का एक्सप्रेस-वे 4263 करोड़ रुपये में तैयार होगा. चंबल नदी में 600 मीटर हैंगिंग पुल बनेगा.

17 हेक्टेयर भूमि

पहले चरण की भूमि का अधिग्रहण में सभी गांवों की कुल 17 हेक्टेयर भूमि और दूसरे चरण की भूमि के अधिग्रहण में 15 गांवों में कुल 117 हेक्टेयर भूमि शामिल है.

1 आरओबी, 2 फ्लाई ओवर

88.4 किमी वाले इस 6 लेन कॉरिडोर में 1 आरओबी, 2 फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे.

नया एक्‍सप्रेसवे

इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन चरण में होगा. घनी आबादी और जमीन की अनुपलब्‍धता को देखते हुए नया एक्‍सप्रेसवे बनाने को ही प्राथमिकता दी गई.

एक से सवा घंटे के अंदर

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस का निर्माण होने के बाद सिर्फ एक से सवा घंटे के अंदर आगरा तक पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली पहुंचने में साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा

VIEW ALL

Read Next Story