आगरा को जूता इंड्रस्ट्री का हब कहा जाता है. यह के लेदर शूज पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किए जाते हैं.
अगर आप भी कम कीमत में लेदर के शूज खरीदना चाहते है, तो आगरा यह जूता मार्केट आपके लिए बेस्ट है.
फैक्ट्रियों और बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकला हुआ जूता इस बाजार में मिलता है, जो बरेंडिड के साथ-साथ स्सते होते है.
यह मार्केट आगरा के बिजली घर में हफ्ते के दो दिन (शुक्रवार और सोमवार) लगाई जाती हैं. यह जूता मार्केट सुबह 5 बजे से खुल जाती है.
आगरा के जूता मार्केट में आपको केवल 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के अंदर चमड़े के फॉर्मल शूज के साथ-साथ कई और जूते मिल जाएंगे.
आप 500 रुपये में 5 लेदर के जूते खरीदना चाहते हैं तो यह जगह आपको सूट करेगी.
इस मार्केट के लोगों का दावा है कि यह मार्केट सैकड़ों साल पुरानी है जहां सबसे स्सता जूता मिलता है.
यहां होलसेल रेट पर सामान बड़ी-बड़ी कंपनियों से खरीदा जाता है और मार्केट में बैचा जाता हैं.
जूतों के अलावा इस मार्केट में जूता बनाने का पूरा सामान भी बेहद किफायती दामों में मिलता है.
इस मार्केट में देश-विदेश के टूरिस्ट भी जूता खरीदते हुए दिखते है.