एसी को ब्लास्ट या शार्ट सर्किट से बचाना है तो ये 10 बातें कभी न भूलें

Preeti Chauhan
May 27, 2024

एयर कंडीशनर का रख रखाव

गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का सही तरीके से उपयोग करना बेहद महत्वपूर्ण है और इसका रख रखाव भी बेहद जरूरी है.

गर्मी ने किया परेशान

इस तिलमिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है. सूरज की तपती गर्मी और बढ़ते टेंपरेचर की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

एसी से आराम

एयर कंडीशनर गर्मियों में बड़ी जरुरत बन गया है. एसी में सोकर आप गर्मी से बच जाते हैं और नींद अच्छी आती है.

एसी का इस्तेमाल

एसी को जितना आप यूज कर रहे हैं उतना इसका रख रखाव भी बहुत जरूरी है. जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

एसी में शॉर्ट-सर्किट

आपने गर्मी में अक्सर देखा होगा कि इलेक्ट्रोनिक चीजें और एसी से शॉर्ट सर्किट की खबरें आती हैं. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले ही सावधानी बरते.

केयर

कंपनी के कर्मचारी द्वारा घर पर एसी लगा दिया जाता है पर कई बार ऐसा होता है कि इसकी मेंटेन्स के बारे में हम पता ही नहीं कर पाते.

शार्ट सर्किट

इसका अंजाम होता है कि कई बार जानकारी के अभाव में एसी से शॉर्ट सर्किट होता है और कई लोगों की जान पर बन आती है.

एयर फिल्टर

जैसे हर महीने एसी का एयर फिल्टर साफ करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो एसी गरम हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट होगा. जानते हैं क्या करना चाहिए.

स्मोक डिटेक्टर

आपके घर में एसी लगा है तो स्मोक डिटेक्टर जरूर होना चाहिए. ये बहुत जरूरी है.

एक्सटेंशन कॉर्ड

एसी लगाने वाले एक्सटेंशन कॉर्ड नहीं रखें और एसी यूनिट का पावर कोर्ड कारपेट या दरवाजे पर लगाएं.

कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि दरवाजा खोल कर कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव न दें.

इंटरनल वायरिंग

एसी लगवाते समय इंटरनल वायरिंग पर भी लोग कम ध्यान देते हैं. पर ये बहुत जरूरी है कि आपको इस पर ध्यान देना है.

VIEW ALL

Read Next Story