समय-समय पर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग ना होने से कई समस्याएं आ सकती हैं. एयर कंडीशनर की सर्विसिंग न होने से कार्बन मोनोक्साइड गैस पैदा हो सकती है.

Ujjwal Kumar Rai
Apr 16, 2023

ये जानलेवा गैस बड़ी जानलेवा हो सकती है और दम घोट सकती है.

अनियमित सर्विसिंग से आपके एयर कंडीशनर को संचालन में कठिनाई आ सकती है, नियमित सर्विसिंग ना करने से, एयर कंडीशनर के में बुरी तरह से गंदगी जमा हो सकती है.

सर्विसिंग में कमी से एयर कंडीशनर में जमा होने वाली गंदगी और दूषित कारक और अधिक अधिक खतरनाक हो सकता है. इससे श्वसन संबंधी रोग जैसे अस्थमा से भी पीड़ित हो सकते हैं.

नियमित सर्विडिंग ना होने से एयर कंडीशनर में अधिक गंदगी जमा हो सकती है जो इसके पार्ट्स को खराब कर देती है जिससे इसकी उम्र कम होने लगती है.

एक एयर कंडीशनर में सर्विसिंग के दौरान कई चीजें जांची जाती हैं. इससे समस्याओं की पहचान की जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story