गाजियाबाद और आसपास के इलाके में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है. हिंडन हवाई अड्डे से अब बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी.
हिंडन एयरपोर्ट की इन नई फ्लाइटों का लाभ मध्य पूर्व और पूवी दिल्ली, नोएडा, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, पानीपत, ऋषिकेश, सहारनपुर और सोनीपत जैसे शहरों के यात्रियों को मिल सकेगा.
एयर इंडिया 1 अगस्त 2024 से हिंडन हवाई अड्डे से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए 28 साप्ताहिक उड़ाने शुरू करने जा रहा है.
हिंडन एयरपोर्ट से गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए शुरू होने वाली इन फ्लाइट्स का किरया 5134 रुपये से शुरू होगा.
एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु से दो 2 डेली फ्लाइट और कोलकाता और गोवा से हिंडन, दिल्ली एनसीआर के लिए एक-एक डेली फ्लाइट संचालित करेगी.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई पर्यटन और आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले यात्री भी इन फ्लाइट्स का लाभ उठा सकेंगे.
हिंडन हवाई अड्डे से शुरू हो रही इन फ्लाइट्स की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ कम होगी, क्योंकि अब IGI एयरपोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही काठमांडू (नेपाल) और ढाका (बांग्लादेश) को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने नेटवर्क में जोड़ेगा.
खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें, इसके काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.