गढ़वाल की वो जांबाज महारानी, जिसने हवसी मुगलों की नाक काटकर लिया बदला

Preeti Chauhan
Jun 07, 2024

वीर रानी

आज हम आपको एक ऐसी महान रानी के बारे में बताएंगे जिसने कभी मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके.

बहादुर कर्णावती

हम बात कर रहे हैं रानी कर्णावती की जो गढ़वाल के राजा महिपत शाह की पत्नी थीं. वो साहसी महिला थीं.

राज्य की कमान कर्णावती के हाथ

एक युद्ध में राजा महिपत की मृत्यू हो गई तो पूरे राज्य की कमान रानी कर्णावती के पास आ गई.

नजाबत खान ने किया हमला

गढ़वाल को बिना राजा और कमजोर मान नजाबत खान ने हमला कर दिया था.

बहादुरी से किया सामना

रानी कर्णावती ने अपने राज्य की सुरक्षा के लिए मुगल सेना का बहादुरी के साथ सामना किया.

शांति से की बात

गिरफ्त में आए मुगल सैनिकों का खाना पीना बंद किया गया और फिर रानी ने शांति से सभी से बात की.

रानी ने रखी शर्त

ऐसा दावा किया जाता है कि रानी कर्णावती ने गिरफ्त में मौजूद मुगल सैनिकों के सामने शर्त रखी.

खुद काटें नाक

उन्होंने कहा कि सारे सैनिक खुद काटें नहीं तो उनको जाने नहीं दिया जाएगा.

वश होकर काट ली खुद की नाक

इस फरमान के बाद हारे हुए सैनिकों ने अपने हथियार फेंक दिए और खुद ही अपनी नाक काट ली थी.

जहर खाकर दी जान

दावा है कि नजाबत खान जो मुगल का था उसे अपनी नाक कटी हुई हालत में वापस आना बर्दाश्त नहीं हुआ और रास्‍ते में ही जहर खाकर जान दे दी.

नाक काटने वाली महारानी

फिर कभी मुगलों ने कुमाऊं-गढ़वाल की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा. इस घटना के बाद शाहजहां की बेगम ने कर्णावती को नाक कटी रानी कहने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story