ये हैं यूपी के टॉप 5 बाल विशेषज्ञ अस्पताल

Padma Shree Shubham
Aug 05, 2024

हॉस्पिटल

1. गाजियाबाद में स्थित अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल

माताओं और बच्चों

यह अस्पताल माताओं और बच्चों की अच्छी देखभाल के लिए जाना जाता है।

रीजेंसी अस्पताल

2. कानपुर में स्थित रीजेंसी अस्पताल

बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम

इस अस्पताल में अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम मरीजों के लिए मौजूद होती है.

चांदनी अस्पताल

3. कानपुर में स्थित चांदनी अस्पताल

मिलनसार

यह अस्पताल अपने मिलनसार डॉक्टरों के लिए जाना जाता है.

पीस प्वाइंट अस्पताल

4. वाराणसी में स्थित पीस प्वाइंट अस्पताल

टॉप अस्पतालों में से एक

यह अस्पताल भी बच्चों के टॉप अस्पतालों में से एक गिना जाता है.

मेडिकल सेंटर

5. कानपुर में स्थित बृज मेडिकल सेंटर

अच्छी देखभाल

यह अस्पताल बच्चों की अच्छी देखभाल करते हैं और यहां भी आपको अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम दिख जाएगी.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर- यह सूची संपूर्ण नहीं है और उपलब्ध जानकारी पर आधारित है. अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी अस्पताल को अपने निर्णय पर चुने. यहा जानकारियां आलग अलग स्त्रोतों से जुटाई गई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story