अगस्त का महीना शुरू हो गया है. अगस्त महीने में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं. ऐसे में समय रहते बैंक आदि का काम निपटा लें. तो आइये देखते हैं अगस्त महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट.
अगस्त महीने में दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का भी त्योहार भी पड़ रहा है.
ऐसे में बैंक समेत सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे. आइये जानते हैं बैंक कब-कब बंद रहेगा. .
माह के पहले सप्ताह में चार अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार पड़ेगा. ऐसे में इस दिन भी बैंक बंद रहेगा.
वहीं, अगस्त के दूसरे सप्ताह में 11 अगस्त को रविवार होने की वजह से बंद समेत विभिन्न सरकारी विभाग बंद रहेंगे.
इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. इस दिन भी बैंक समेत सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे.
तीसरे सप्ताह में 18 अगस्त को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में बैंक बंद रहेगा. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से छुट्टी रहेगी. बैंक का भी काम नहीं होगा.
24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है. इसके कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. अगले दिन 25 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी.
26 अगस्त को जन्माष्टमी है. इसलिए इस दिन भी बैंक आदि बंद रहेंगे. देखा जाए तो अगस्त महीने में कुल 9 छुट्टी पड़ रही है.
अगस्त के महीने में सभी बैंकों में 9 दिन अवकाश रहेगा. वहीं,पांच छुट्टियां ऐसी हैं, जो अन्य राज्यों में होती है यूपी-उत्तराखंड में नहीं होतीं.