walnuts nutrition

अखरोट प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, कॉपर, सेलेनियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

Nov 11, 2023

walnuts for skin care

अखरोट के तेल की कुछ बूंदें स्किन पर लगाने से त्वचा की चमक बढ़ सकती है; इसे फेस पैक में भी शामिल किया जा सकता है.

अखरोट के तेल का फायदा

अखरोट का तेल बालों के विकास को बढ़ावा देता है और इसका उपयोग बालों के झड़ने से निपटने के लिए किया जा सकता है. अखरोट के तेल, चाय के पेड़ के तेल और जोजोबा तेल के मिश्रण से सिर की मालिश करना फायदेमंद होता है.

walnuts for male stamina

सोने से पहले दूध के साथ दो अखरोट का सेवन पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में सुधार और नपुंसकता से निपटने में मदद कर सकता है.

Walnuts for heart disease

अखरोट हृदय रोग के खतरे को कम कर सकता है. ध्यान रहे ये सभी जानकारी सामान्य है. यह चिकित्सकीय परामर्श नहीं है.

Walnuts for Blood Sugar

अखरोट में हाई फाइबर कटेंट ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है.

Walnuts for sleeping disorder

अखरोट नींद की समस्याओं पर काबू पाने में सहायता कर सकता है.

Walnut Benefits

भीगे हुए अखरोट का कम मात्रा में सेवन अधिक फायदेमंद होता है, खासकर जब सुबह खाली पेट खाया जाए.

VIEW ALL

Read Next Story