वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है.
इस साल यह 10 मई, शु्क्रवार को मनाई जाएगी. तृतीया तिथि सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन कई चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि टूटी झाड़ू से बरकत रुक जाती है, इसलिए इसे घर से बाहर कर देना चाहिए.
फटे पुराने जूते चप्पल दरिद्रता आती है, अक्षय तृतीया पर इनको घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
टूटे-फूटे बर्तनों से घर में अशांति रहती है और मां लक्ष्मी का वास नहीं होता, इसलिए इनको घर से बाहर फेक देना चाहिए.
मां लक्ष्मी साफ जगह पर वास करती हैं, अक्षय तृतीया पर फटे पुराने गंदे कपड़ों को बिल्कुल न रखें.
सूखे पौधों को वास्तुदोष का कारण माना जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर घर से बाहर कर दें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.