अपने भैंस और गाय का दूध पिया होगा साथ ही अपने बकरी का दूध भी पिया होगा लेकिन क्या आपने सुना है की दूध में नशा हो
हाथी एक ऐसा जानवर है जिसके दूध में नशा होता है , ये बात जानकार आपको अजीब लगेगी
मादा हाथी के दूध में 60% तक अल्कोहल होता है, इससे पीने से नशा भी हो सकता है.
लेंकिन मादा हाथी के दूध के सेवन से इंसानो के स्वास्थ को नुकसान हो सकता है.
हाथी ज्यादा मात्रा में गन्ने का सेवन करता है इसी कारण मादा हाथी के दूध में अल्कोहल पाया जाता है
हाथी संवेदनशील होता है , दुनियाभर में हाथी की हज़ारों प्रजातियां पायी जाती हैं
दुनियाभर में हाथी का दूध इंसानो को नुकसान दे सकता है.